Vivo V60 5G ये हो सकता है Vivo का स्मार्टेस्ट अपग्रेड , जानिए इससे जुड़ी अपडेट

Vivo V60 5G
हाल ही में आये लीक के अनुसार Vivo अपनी V सीरीज में Vivo V60 5G से एक और स्मार्ट अपग्रेड करने वाला है , जिसमे हमें नए यूजर इंटरफ़ेस OS 16 पर आधारित फ्यूचर मिलेगा इसीलिए ये मॉडल Vivo V60 5G स्मार्ट अपग्रेड होने वाला है ग्राहकों के लिए | इस फ़ोन को और भी बेहतर बनाने के लिए कैमरा में zeiss का सपोर्ट मिलने वाला है जो सच में जबरदस्त होगा |
Vivo V60 5G का नया ऑपरेटिंग सिस्टम :
भारत में Vivo V60 के साथ OS 16 आ सकता है, यह इंटरफेस Vivo के चीन और ग्लोबल मॉडल्स के फायदों को लाता है, और पहले से चल रहे Funtouch OS से बेहतर और क्लीन यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिल सकता है |
Vivo V60 5G स्पेसिफिकेशन :
अगर हम इस फ़ोन के spec की बात करे तो कंपनी ने कुछ भी रिलीज़ नहीं किया है, हालाँकि इस अपग्रेडेड OS के साथ हम एक बेहतरीन फ़ोन को देख सकते है जो यूजर्स के लिए बढ़िया होगा |
Vivo V60 5G कीमत :
इस फ़ोन के spec को देखते हुए हमें यह लग रहा है की इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत लगभग 30 हजार के ऊपर होने वाली है , जो इस सेगमेंट के फ़ोन को और भी बेहतरीन बनायेगा |
- जैसा की हम जानते है कि कंपनी ने इस फ़ोन को लेकर कोई घोषणा नहीं की है , लेकिन लीक्स की मने तो Vivo V60 5G फ़ोन 19 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च हो सकता है। जबकि, यह अभी भी लीक और टिप्स पर आधारित है|
डिस्क्लेमर: इस लेख में उपलब्ध जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध श्रोतो से ली गयी है , अतः इस पोस्ट को लेकर किसी भी जानकारी के लिए vivo के ऑफिसियल साईट पर विजिट जरुर करे |