Bigg Boss 19 में इस बार कंटेस्टेंट Tanya Mittal की entry सबसे ज्यादा चर्चा में रही। शो में आते ही उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने साथ 800 Sarees लेकर आई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि हर दिन वह 3 अलग-अलग Sarees पहनकर नजर आएंगी। इस अनोखे Saree Fashion ने उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया है।

Luxury Lifestyle और Security Statements
Tanya Mittal पहले से ही एक successful influencer और entrepreneur हैं। उनका Luxury Lifestyle हमेशा चर्चा में रहा है। उन्होंने साफ कहा कि Bigg Boss house में भी वह अपनी luxury छोड़ने वाली नहीं हैं। Sarees के अलावा उन्होंने jewellery और accessories को भी अपने साथ रखा है। यही नहीं, उन्होंने अपने bodyguards का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि उनकी टीम ने Kumbh Mela में 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाई थी। उनका यह बयान social media पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें एक bold personality के रूप में पेश कर रहा है।
Bigg Boss 19 Theme और Tanya Mittal का Impact
इस सीज़न का theme है “Gharwalon Ki Sarkar”, जहाँ contestants को राजनीति की तरह decisions और strategies बनानी होंगी। ऐसे में Tanya Mittal का saree fashion और उनका Luxury Lifestyle उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। Social media पर पहले ही उनके looks को लेकर जबरदस्त buzz है। अब देखना होगा कि उनका यह royal अंदाज़ सिर्फ fashion तक सीमित रहता है या उन्हें Bigg Boss 19 में जीत भी दिलाता है।