SSC GD रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों का परिणाम एसएससी की अधिकारिक वेबसईट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा | यदि आपने भी SSC GD परीक्षा दी है, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। एसएससी जीडी का रिजल्ट अभी नहीं आया है |
SSC GD रिजल्ट 2025 कब आएगा?
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 की Answer Key पहले ही जारी की जा चुकी है। अब रिजल्ट किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा सकता है। संभावना है कि रिजल्ट जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।
SSC GD रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
आप ssc.gov.in पर जा करके होम पेज पर क्लिक करे और यह वेबसईट के टैब मेन्यु में मिलेगा | Constable-GD सेक्शन को चुने | यहाँ आपको SSC GD Constable से सम्बंधित लिंक मिलेगा “Constable-GD” टैब में जाकर “SSC GD Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें।रिजल्ट PDF में चयनित उम्मीदवारों की सूची (Merit List) होगी।SSC द्वारा रिजल्ट के साथ कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। यह लिस्ट State-wise और कैटेगरीवार (UR, OBC, SC, ST) होती है। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण यानी Physical Efficiency Test और Physical Standard Test के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल लिस्ट का इन्तेजार करिए जो की ssc.gov.in पर ही जारी किया जायेगा |
SSC GD Constable Result 2025 उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। यदि आपने परीक्षा दी है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें। रिजल्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखें।