Special Ops 2: वो लड़ाई जो कभी सुर्खियों में नहीं आती 

1
Special Ops 2

Special Ops 2 की स्टोरी हमें यह बताती है की जब हम देश की सुरक्षा की बात करते हैं, तो ज़हन में सबसे पहले सरहद पर तैनात जवानों की छवि आती है। लेकिन क्या आपने कभी उन लोगों के बारे में सोचा है जो बिना वर्दी के, बिना नाम के, सिर्फ एक मिशन के लिए जीते हैं? Special Ops 2 उन गुमनाम हीरोज़ की कहानी है। नीरज पांडे की इस शानदार वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न हमें एक बार फिर हेमंत सिंह और उनकी इंटेलिजेंस टीम की दुनिया में ले जाता है, जहां हर मिशन ज़िंदगी और मौत के बीच झूलता है, और हर फैसले के पीछे देश की आन-बान शान होती है।

Special Ops 2 रिलीज़ तारीख :

Special Ops 2 को लेकर फैन्स में बहुत ही उत्साह है क्योकि इसके स्टोरी के जरिये उनको अपने देश के उन जवानो की याद आती है , जिन्हें कभी कोई नहीं जान पाता | Special Ops 2 11 जुलाई को OTT प्लेटफार्म Jiohotstar पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इस तारीख को बदल दिया गया है और अब यह वेबसीरीज 18जुलाई को Jiohotstar पर रिलीज़ होगी |

Special Ops 1 की सफलता के बाद, दूसरे सीज़न में RAW अफसर “हेमंत सिंह” (के. के. मेनन) फिर से मैदान में हैं। कहानी उस ऑपरेशन को उजागर करती है जो एक रहस्यमयी आतंकवादी हमले से जुड़ा होता है। लेकिन इस बार इसका पहलु अलग है क्योकि दुश्मन बाहर से नहीं, अंदर से है।

Special Ops 2 की कहानी ‘बैकरूम पॉलिटिक्स’ और अंतरराष्ट्रीय साजिशों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें हाई लेवल इंटेलिजेंस मिशन और CIA, ISI जैसे ग्लोबल संगठनों की भी एंट्री होती है। यह दर्शाता है कि जासूसी सिर्फ बंदूक और पीछा करने तक सीमित नहीं है |

Special Ops 2

Special Ops 2 मुख्य किरदार:

  •   हेमंत सिंह (KK Menon)

एक ऐसा किरदार जो सिर्फ प्लानिंग नहीं करता, बल्कि देश की हर जरुरत को समझता है। 

  • फारूक अली (करण टाकर)

जो मिशन को सिर्फ ड्यूटी नहीं, इबादत मानता है। एक ऐसा जासूस, जो ज़िंदगी की कीमत पर भी सच के पीछे भागता है।

  • जूही राठौड़ (आयशा रज़ा)

एक महिला अधिकारी, जो सिस्टम की जटिलताओं को तोड़ती है और फैसले लेती है|

  •  अविनाश (विनय पाठक)

जो ज़िंदगी के ख़राब पलो में भी मुस्कुराना नहीं भूलते। 

Special Ops 2 सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, एक इमोशनल और इंटेलिजेंस से भरपूर कहानी है। इसमें एक्शन, इमोशन और देशभक्ति – सब कुछ है। अगर आपने Special Ops का पहला भाग देखा है, तो दूसरा भाग आपको और ज़्यादा रोमांच देगा। और अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो अब देखना ज़रूरी है – क्योंकि देश की सुरक्षा की कहानियां हर भारतीय को जाननी चाहिए।

1 thought on “Special Ops 2: वो लड़ाई जो कभी सुर्खियों में नहीं आती 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *