Bigg Boss 19 में first Wild Card contestant की एंट्री हो चुकी है और इस बार Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha का entry Wild Card contestant के रूप में हुआ है , दर्शको में उत्साह है , अब और भी एंटरटेनमेंट के साथ सप्ताह बीतेगा |

Shehnaaz Gill की Emotional Appeal और भाई की Entry
इस हफ्ते “Weekend Ka Vaar” एपिसोड में Shehnaaz Gill ने Salman Khan से गुज़ारिश की कि उनके भाई Shehbaz को घर में मौका दिया जाए। दर्शकों ने भी इस पल को बेहद emotional माना। जैसे ही Shehbaz ने Bigg Boss 19 House में कदम रखा, घरवालों की expressions और reactions देखने लायक थे।

Salman Khan की Schooling: Abhishek Bajaj पर बरसे सवाल
इस हफ्ते Weekend Ka Vaar सिर्फ मज़ेदार नहीं था बल्कि काफी heated भी रहा। Salman Khan ने सबसे ज्यादा फटकार लगाई Abhishek Bajaj को। Host ने Abhishek की gameplay और attitude पर सवाल उठाते हुए साफ कहा कि उन्हें और ज्यादा active होना होगा। Salman ने बाकी contestants जैसे Basheer Ali, Tanya Mittal, Farhana, Nehal Chudasama को भी reality check दिया।

Wild Card Entry से आया नया Twist
Shehbaz Badesha की entry ने show की dynamics पूरी तरह बदल दी है। उन्होंने openly कहा कि उन्हें Abhishek Bajaj और Tanya Mittal strong contestants लगते हैं। वहीं, कुछ housemates जैसे Basheer और Farhana ने उनकी बातों पर mixed reactions दिए। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में alliances और rivalries दोनों ही देखने को मिलेंगे।