भारत के दिग्गज पैरा एथलीट Sandeep Chaudhary ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 62.67 मीटर का बेहतरीन थ्रो लगाकर रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।
भारत का जैवलिन थ्रो में दबदबा

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलीट्स का दबदबा देखने को मिला। संदीप संजय सारगेर ने 62.82 मीटर का थ्रो लगाकर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता, वहीं सन्दीप चौधरी ने करीबी अंतर से दूसरा स्थान हासिल किया।
पैरा स्पोर्ट्स में भारत की बढ़ती ताकत

इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत पैरा स्पोर्ट्स में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। सन्दीप चौधरी जैसे एथलीट्स की मेहनत और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
Sandeep Chaudhary की उपलब्धि पर गर्व
INDIA'S SANDIP IS NEW WORLD CHAMPION 🏆
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 30, 2025
Sandip Sargar broke Personal Best with a massive throw of 62.82m at Men's Javelin Throw F44 Final at World Para Athletics C'ship 2025!
Sandeep wins the Silver Medal for India 🥈
IT'S PRETTY HUGE FOLKS, WELL DONE! 🇮🇳 pic.twitter.com/5ilSDYZ0Tg
62.67 मीटर का थ्रो भले ही उन्हें गोल्ड से चूक गया, लेकिन Sandeep Chaudhary प्रदर्शन ने देश का नाम ऊँचा किया। भारत की मेडल टैली में यह पदक जोड़कर उन्होंने साबित किया कि पैरा एथलीट्स किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हैं।