StorytellerToday

Samsung Galaxy Z Fold 7: फोल्डिंग टेक्नोलॉजी में आया अब तक का सबसे पावरफुल फ़ोन

Samsung आज अपने फोल्डिंग फ़ोन सीरीज में एक और फ़ोन को लेकर आया है जो की इनोवेशन में दिलचस्पी रखने वालो के लिए बहुत ही बढ़िया आप्शन हो सकता है , क्योकि samsung हमेशा से ही अपने क्रिएटिविटी आईडिया से अपने कस्टमर्स को प्रभावित करते आया है | 

Samsung Galaxy Z Fold 7

Samsung Galaxy Z Fold 7:डिजाईन और डिस्प्ले 

 

Samsung Galaxy Z Fold 7 को  खासतौर पर उनके लिए डिजाईन किया गया है जिनको बड़े डिस्प्ले के साथ कम वजन वाले फ़ोन पसंद है , क्योकि यह फ़ोन 215 ग्राम के वजन के साथ s25 से भी हल्का हो जाता है तथा इसके साथ ही इसमें 21:9 वाला डिस्प्ले दिया गया है जो ओपन होने के बाद इसको अभी तक के फोडिंग सीरीज में सबसे पतला फ़ोन बनाता है |  

Samsung Galaxy Z Fold 7: परफॉरमेंस और कैमरा 

Galaxy Z Fold 7 फ़ोन snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ अब तक का सबसे पावरफुल परफॉरमेंस वाला फ़ोन होने वाला है जो इस फोल्डिंग सीरीज वाले फ़ोन को और बेहतर बनाता है , इसके साथ ही इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का कैमरा सेटअप भी दिया गया है |

Samsung Galaxy Z Fold 7 की भारत में शुरुआती कीमत लगभग ₹1,75,000 हो सकती है (वेरिएंट पर निर्भर)। यह फोन जल्द ही ऑनलाइन स्टोर्स और सैमसंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

 

इसके साथ ही samsung ने अपने दो और फ़ोन को लांच किया है 

Exit mobile version