Realme 15 Pro: नए कलर्स के साथ ही आपके स्टाइल को भी मैच करेगा क्योकि यह एक मिड रेंज फ़ोन होने वाला हैं , जिसमे फीचर भर-भर के दिए गए है ,इसमें 6.7 इंच FHD+AMOLED के 120 HZ का डिस्प्ले दिया गया है जो परफॉरमेंस में दमदार होने वाला है और इसके परफॉरमेंस को और भी बेहतर इसका प्रोसेसर बनाएगा जो Snapdragon का होगा |
Realme 15 Pro चार कलर के साथ आता है , जिसमे पॉवर के लिए 6300 mAh की बैटरी दी गयी है इसके साथ ही , आपकी यादो को फोटो के रूप में कैप्चर करने के लिए इसमें 50MP मेन कैमरा , AI पार्टी मोड और एडवांस नाइट मोड के साथ आता है। इसमें “AI Edit Genie” जैसा फीचर है जो आपकी आवाज से ही फोटो एडिट कर सकता है |
गेमिंग और मल्टीटास्किंग में तगड़ा परफॉर्मर:
Snapdragon 7 Gen 4 या 8+ Gen 1 जैसे लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ, Realme 15 Pro हर गेम और ऐप को स्मूथली रन करता है। चाहे PUBG हो या BGMI, बिना लैग के शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।
स्टाइल के साथ सेफ्टी:
स्लिम बॉडी, फ्लैट ग्लास डिजाइन और ट्रेंडी कलर ऑप्शन्स इस फोन को एक स्टाइलिश लुक देते हैं। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक इस फ़ोन को आपके लिए सुरक्षित रखते है।