PM Modi 13-14 सितंबर 2025 को अपने दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महान गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका की जयंती कार्यक्रम में भी शिरकत की और असम की सांस्कृतिक विरासत को नमन किया।
19 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

PM Modi ने असम को करीब 18,530 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी गई और कुछ का उद्घाटन भी हुआ। इनमें दरंग मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट, कुरुवा-नरेंगी ब्रह्मपुत्र पुल, असम बायो-एथेनॉल प्लांट और नुमालीगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपलीन प्लांट जैसी योजनाएं शामिल हैं।
कनेक्टिविटी और इंडस्ट्री पर बड़ा जोर

PM Modi ने अपने संबोधन में कहा कि असम अब देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते राज्यों में से एक है। गुवाहाटी रिंग रोड और ब्रह्मपुत्र नदी पर नए पुल से कनेक्टिविटी मजबूत होगी। वहीं बायो-एथेनॉल और पॉलीप्रोपलीन प्लांट से उद्योग और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे।
विपक्ष पर PM Modi का निशाना
A landmark moment for Assam! Hon'ble PM Shri @narendramodi ji dedicated a monumental ₹ 6000+ crore healthcare and connectivity boost to the nation. This is Modi Ji's guarantee powering Assam's Vikas Yatra for a Viksit Bharat.#PMModiInAssam pic.twitter.com/BSJxRX3x3P
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) September 14, 2025
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने असम और पूर्वोत्तर को नजरअंदाज किया, लेकिन आज भारत सरकार इन राज्यों को विकास की मुख्यधारा में ला रही है। साथ ही उन्होंने 1962 के चीन युद्ध का भी जिक्र किया और कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए।