StorytellerToday

Panchayat Sachiv जी ने विधायक जी को रेल दिया , हो गया विधायक जी पर केस

Panchayat Sachiv ने इस बार विधायक जी रेल दिया है

Panchayat Sachiv ने इस बार विधायक जी रेल दिया है , विधायक जी करते रहे बदतमीजी नही डरे सचिव जी और कर डाला केस | राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं इस बार उन पर मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन कर के धमकाया है | सचिव संदीप कुमार ने इस मामले में पटना स्थित SC-ST थाने में भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई है सचिव का आरोप है कि विधायक ने उन्हें गाली दिया और सरकारी काम में बाधा डालने की कोसिस की है | 

Panchayat Sachiv
Panchayat Sachiv ने इस बार विधायक जी रेल दिया है

SC-ST Act के तहत  FIR दर्ज

Panchayat Sachiv को एक फ़ोन आता है जिसमे RJD के विधायक बिहार के मनेर प्रखंड के Panchayat Sachiv को फ़ोन करते है गाली देते हैं और धमकी भी देते है जिसका ऑडियो वायरल होता है | साफ साफ समझ आ रहा है की सचिव और विधायक में तीखी बहस हो गयी है | सोशल मिडिया पर बहुत तेजी से ऑडियो वायरल होता है जिसको लोग हाल ही में आई पंचायत वेब सीरिज से तुलना कर रहे है |  

Panchayat Sachiv ने इस बार विधायक जी रेल दिया है

विधायक ने जताया खेद

Panchayat Sachiv ने इस बार विधायक जी रेल दिया है

विधायक ने सोशल मिडिया पर पोस्ट करके बताया की Panchayat Sachiv मेरे साथ शिस्ताचार से पेस नही आया इस लिए मेरे शब्द कड़े हो गये | इसके लिए विधायक ने खेद जताया है | विधायक ने लिखा की मेरा कॉल रिकार्डिंग को जान बुझ कर वायरल किया जा रहा है ताकि मुझे परेशान किया जा सके | मई जनता का प्रतिनिधि हु हमेशा जनता के लिए खड़ा रहूँगा | बता दें की विधायक जी पटना के मनेर जिले से चौथी बार विधायक है |

Exit mobile version