Pakistan PM ने फिर किया Donald Trump को Nobel Peace Prize के लिए नामित, इटली की Giorgia Meloni Reaction हुई वायरल

Donald Trump
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मिस्र के शर्म अल-शेख सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का नाम एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए प्रस्तावित किया। उन्होंने ट्रंप की “शानदार कूटनीति और युद्ध रोकने की भूमिका” की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव और गाजा संघर्ष को शांत करने में अहम योगदान दिया है।

इटली की पीएम मेलोनी का ‘प्राइसलेस रिएक्शन’ हुआ वायरल

Donald Trump

शरीफ के इस बयान के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की चेहरे की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई। उनका चौंकाने वाला और अविश्वास से भरा हावभाव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने मजाकिया मीम्स बनाते हुए लिखा कि “मेलोनी की एक्सप्रेशन सब कुछ कह गई।”

Donald Trump की प्रतिक्रिया – “वाह! यह बहुत खूबसूरत था”

Donald Trump

ट्रंप ने इस घोषणा पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वाह! मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। चलिए, अब मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा। यह बहुत सुंदर और दिल से कहा गया था।” उनके इस जवाब ने सम्मेलन का माहौल कुछ देर के लिए हल्का बना दिया।

सोशल मीडिया पर छाया मेलोनी-शरीफ का पल

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। एक तरफ लोग शहबाज शरीफ की Donald Trump की तारीफ पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेलोनी की “प्राइसलेस रिएक्शन” को लेकर इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की डिप्लोमैटिक रणनीति को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है।