Oppo हर बार एक नया फ्लैगशिप लेकर आता है जो बाकि कंपनियों से बेहतर होता है , और इस बार Oppo Find X9 series के साथ धमाल मचाने वाला है जो की देखने में भी दमदार लग रहा है, इसका फर्स्ट लुक आ चूका है जिसमे इसके बेज़ेल्स बहुत कम दिख रहे है जिससे यह और भी प्रीमियम लगता है |

बेज़ल्स इतने पतले कि स्क्रीन और रियलिटी का फर्क मिटेगा
OPPO Find X9 का दावा है कि इसके बेज़ल्स न सिर्फ पुराने Find X8s (1.25mm) से पतले होंगे बल्कि iPhone 16 Pro Max (1.34mm) को भी पीछे छोड़ देंगे। जब वीडियो देखेंगे या गेम खेलेंगे तो ऐसा लगेगा मानो फोन नहीं, बल्कि एक मिनी-थियेटर आपके हाथों में है।
Oppo Find X9 series Danxia लेंस के साथ
फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए Oppo इसमें Danxia लेंस ला रहा है जिससे फोटो बिलकुल realistic की तरह ही दिखेगा , और यह फीचर फोटोग्राफी लवर्स को बहुत पसंद आने वाला है |

नया डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस
इस बार ओप्पो अपने डिजाईन में बदलाव लाया है जिससे यह और भी प्रीमियम दिखता है ,साथ ही लीक्ड जानकारी के मुताबिक, इसमें होगा Dimensity 9500 SoC, 16GB RAM, और Android 16 के साथ ColorOS 16। यानी परफॉर्मेंस की चिंता करने की ज़रूरत ही नहीं। गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग हो या हाई-क्वालिटी वीडियो शूटिंग हर काम स्मूदली होगा।