Mrunal Thakur की यात्रा संघर्ष से भरी रही है। उन्होंने टीवी से शुरू होकर बॉलीवुड और फिर साउथ तक अपने अभिनय से सबका दिल जीता है। आज वे उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जो किसी एक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पैन-इंडिया स्टार के रूप में उभर चुकी हैं। मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। उन्होंने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू की लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया। उनका टीवी सफर ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियाँ’ से शुरू हुआ और कुमकुम भाग्य ने उन्हें पहचान दिलाई।

बॉलीवुड में दमदार एंट्री
2018 में लव सोनिया जैसी गंभीर विषय वाली फिल्म से डेब्यू करने के बाद मृणाल ने सुपर 30 में ऋतिक रोशन के साथ और बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ काम कर दर्शकों का ध्यान खींचा। उन्होंने व्यावसायिक और संवेदनशील दोनों तरह की फिल्मों में संतुलन बनाए रखा।

- तेलुगु फिल्म सीता रामम में सीता महालक्ष्मी के किरदार ने Mrunal को रातोंरात दक्षिण भारतीय सिनेमा की स्टार बना दिया। इसके बाद Hi Nanna में नानी के साथ उनकी केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई। दक्षिण में उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है।
सन ऑफ सरदार 2 से वापसी
अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म Son of Sardaar 2 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई। फिल्म में उन्होंने रबीया नाम की पंजाबी लड़की का किरदार निभाया। इस रोल के लिए उन्होंने डोल बजाना सीखा |

- फिल्म को ओपनिंग डे पर ₹6.75 करोड़ की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी निगेटिव रिव्यूज भी वायरल हुए, जिन पर Mrunal Thakur ने खुलकर प्रतिक्रिया दी |
Mrunal Thakur आने वाली फिल्मे
अब मृणाल एक्शन, रोमांस और थ्रिलर जैसी फिमो में काम करने के लिए मेहनत कर रही हैं। Dacoit में वे एक बदला लेने वाली Juliet का रोल निभा रही हैं और डेविड धवन की Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai में उनकी एंट्री फिर से बॉलीवुड की लाइट-कॉमेडी दुनिया में होगी। इसके अलावा उनके पास Pooja Meri Jaan, AA22xA6, और Tum Ho Toh जैसी फिल्में भी हैं।