Motorola ने एक बार फिर से बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में धमाकेदार एंट्री की है अपने नए फोन Motorola G96 के साथ। अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश हो, परफॉर्मेंस में दमदार हो और जेब पर भारी न पड़े, तो Motorola G96 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योकि इसकी शुरुवाती कीमत मात्र 17,999 रूपये है | अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये कुछ इस प्रकार है-

Motorola G96 डिस्प्ले :
6.67‑इंच 3D curved pOLED डिस्प्ले जिसमे FHD+ (2400×1080) रीजोलुशन के साथ 144 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है साथ ही Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन मिलती है | और दिन के उजाले में भी बेहतरीन यूज़ के लिए इसमें 1600 nits पिक ब्राइटनेस मिलता है | तथा अगर हम इसके बेक डिजाईन की बात करे तो इसमें मिलता है वीगन लेदर के साथ बेक पैनल |
कैमरा:
मोटोरोला के इस फ़ोन में मिलता है 50 MP वाला Sony का कैमरा LYT‑700C (f/1.8, OIS) और अल्ट्रावाइड फोटो के लिए 8 MP का कैमरा सेंसर मिलता है, साथ ही 32 मेगा पिक्सेल वाले फ्रंट कैमरा को और भी बेहतर किया गया है व्लोगिंग के लिए भी | |
प्रोसेसर:
इस फ़ोन के स्मूथ परफॉरमेंस के लिए इसमें दिया गया है Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर जो फ़ोन को फ़ास्ट चलने में मदद करता है , इसके साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए दो आप्शन मिलते है 1- (8GB RAM 128GB) 2- (12GB RAM 256 GB) और इस फ़ोन को और स्मूथ बनाने के लिए इसमें एक्सटेंडेड रैम का आप्शन मिलता है |
बैटरी: 5500 mAh की बड़ी बैटरी आती है इस फ़ोन के साथ जिसमें 33 W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है | |
Motorola G96 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो Android 15 पर चलता है जिसका यूजर इंटरफ़ेस काफी क्लीन है और इसके साथ ही प्रीमियम कैमरा, दमदार डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को बजट कीमत में लाता है। अगर आप ₹20,000 के अंदर एक भरोसेमंद और स्टाइलिश फोन की तलाश में हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक शानदार चॉइस हो सकती है।