Madharaasi Film Review: Sivakarthikeyan का नया Action Avatar और A.R. Murugadoss की वापसी

Madharaasi film review
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Madharaasi film review की बात करे तो यह एक  Masala Entertainer मूवी है, जिसमें Sivakarthikeyan का Action Avatar देखने को मिल रहा है।यही वजह है की यह फिल्म चर्चा में बना हुआ है | A.R. Murugadoss ने अपनी पुरानी Style की झलक दी है, लेकिन दर्शको की माने तो यह फिल्म स्टोरीलाइन में थोड़ा पीछे रह गयी है, लेकिन कुछ कमिया होने के बावजूद इस फिल्म की लोकप्रियता बनी हुयी है |

Madharaasi film review

Story और Direction

Sivakarthikeyan इस बार एक Intense और Angry character में नजर आए हैं। Madharaasi Film Review के अनुसार इस फिल्म का स्टोरी इंटरवल तक शानदार है और उसके बाद ऐसा लगता है की फिल्म के स्टोरी को खीचा जा रहा है , जिससे climax में वो बात नहीं आती जिसकी फैन्स को उम्मीद थी |

Box Office Performance

Release के साथ ही फिल्म ने Box Office पर अच्छी शुरुआत की क्योकि पहले दिन लगभग ₹13 Crore की Opening की साथ ही फिल्म के दूसरे दिन तक Collection बढ़कर ₹25 Crore से ऊपर पहुंच गया। यह आंकड़े बताते हैं कि Sivakarthikeyan का यह नया लुक दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

Madharaasi film review

Madharaasi film review – Audience और Critics Reaction

  • Audience ने Social Media पर Sivakarthikeyan की Performance और Interval Block की तारीफ की।
  • वहीं, कुछ लोगों को फिल्म थोड़ी Formulaic और Predictable लगी।

Critics ने फिल्म को एक Decent Entertainer माना है, लेकिन इसे Murugadoss की पिछली Masterpieces जैसे Ghajini या Kaththi जितना Strong नहीं बताया।