StorytellerToday

India vs Ingland 4th test draw, मैच के हीरो बने सुन्दर और जडेजा 

India vs Ingland के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए इस टेस्ट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।

India vs Ingland पहली पारी इंडिया 

India vs Ingland
India vs Ingland के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

भारत ने पहली पारी में 358 रन बना कर आल आउट हो गये । जैसवाल ने 58 रन , साईं सुदरसन ने 61रन, पन्त ने 54 रन , की शानदार पारी खेली | इस पारी में जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट , बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए | भारत की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन रहा इन्होने एक बहुत अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन पहली पारी में सारे गेंदबाज फ्लाप रहे |

India vs Ingland पहली पारी इंग्लैंड

India vs Ingland के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

पहली पारी में इंग्लैंड को 358 रन चेज करने थे, उन्होंने पहली पारी में ही 669 रनों की धुआधार पारी खेली ऐसा लग रहा था की ये रनों का पहाड़ बना देंगे लेकिन 669 रन बना कर भारतीय गेंदबाजो को पानी पिला दिया | जाक क्रेव्ले ने 84 रन, दुच्केत्त ने 94 रन , पोप ने 71 रन , रूट ने 150 रन, स्टोक्स ने 141 रन की शानदार पारी खेली | इस पारी में जडेजा ने 4 विकेट लिए |

India vs Ingland भारत की दूसरी पारी

भारत की दूसरी पारी चौथे दिन आई जिसमे भारत ने चौथे और पांचवे दिन में 425 रन 4 विकेट के नुकशान पर बनाये और मैच ड्रा हो गया | पहले ऐसा लग रहा था की भारत मैच हार जायेगा लेकिन राहुल ने 90 रन , गिल ने 103 रन ,सुंदर ने नाबाद 101 रन , जडेजा ने नाबाद 107 रन बनाये और मैच ड्रा करवा दिया | 

India vs Ingland मैच का हीरो

India vs Ingland के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

India vs Ingland मैच में भारत के तरफ से सुन्दर और जडेजा मैच के हीरो रहे क्यों की इन्होने मैच ड्रा करवा दिया और शानदार शतक भी लगाया | वही इंग्लैंड की बात करें तो रूट और स्टोक्स मैच के हीरो बने रूट ने 150 रन और स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली | स्टोक्स ने पहली पारी में 5 विकेट भी झटक लिए | कुल मिलकर मैच बहुत ज्यादा रोमांचक था | मैच ड्रा करवाने के बाद सुन्दर और जडेजा की बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है | 

Exit mobile version