Galaxy Buds3 FE लॉन्च: Active Noise Cancellation ,शानदार ऑडियो, स्मार्ट AI और स्टाइलिश डिज़ाइन का कॉम्बो

Galaxy Buds3 FE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung ने Galaxy Buds3 FE earbuds को प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच किया है। इसका Blade Stem डिज़ाइन न सिर्फ इन्हें स्टाइलिश बनाता है बल्कि लंबे समय तक पहनने पर भी आरामदायक एहसास देता है। यह ग्रे और ब्लैक जैसे कलर आप्शन के साथ आता है | 

Galaxy Buds3 FE

साउंड और Active Noise Cancellation

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो Galaxy Buds3 FE में लगाया गया डायनेमिक ड्राइवर शानदार बैलेंस्ड साउंड देता है। इनमें मौजूद Active Noise Cancellation (ANC) बैकग्राउंड शोर को कम करके बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देता है, वहीं Ambient Sound Mode आपको ज़रूरत पड़ने पर बाहरी आवाज़ें भी सुनने देता है।

  • कॉलिंग के दौरान यह ईयरबड्स Crystal Clear Call Technology की मदद से बैकग्राउंड नॉइज़ को फिल्टर कर आपकी आवाज़ को सामने वाले तक बिल्कुल साफ़ और क्लियर पहुंचाता है।

Galaxy AI और स्मार्ट फीचर्स

Galaxy Buds3 FE में Galaxy AI सपोर्ट मौजूद है, जो Interpreter Mode के ज़रिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन देता है। यानी विदेश यात्रा या मीटिंग्स में भाषा की समस्या अब नहीं होगी। साथ ही, Google Gemini Voice Assistant सपोर्ट से आप “Hey Google” कहकर आसानी से कमांड दे सकते हैं ,फोन उठाने की भी ज़रूरत नहीं।

Galaxy Buds3 FE

कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ

इन ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है, जिससे Galaxy Ecosystem में तो ये और भी शानदार अनुभव देते हैं क्योंकि Auto Switch फीचर आपके Galaxy Phone, Tablet और Laptop के बीच ऑडियो को तुरंत शिफ्ट कर देता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो 6 घंटे (ANC ऑन) से लेकर 8.5 घंटे (ANC ऑफ) तक का बैकअप मिलता है, और चार्जिंग केस के साथ यह कुल 30 घंटे तक का ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। 

Galaxy Buds3 FE की कीमत 

रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 7000से 8000 के बिच में होने वाली है ,इस कीमत के वजह से पता चलता है की यह earbuds एक प्रीमियम केटेगरी का होने वाला है |