यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार Elvish Yadav एक बार फिर चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक, Elvish Yadav BB19 के मंच पर नजर आने वाले हैं। हालांकि वह इस बार प्रतियोगी के रूप में नहीं, बल्कि एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में एंट्री करेंगे।
वीकेंड का वार में दिखेंगे एल्विश यादव

रिपोर्ट्स के अनुसार, Elvish Yadav BB19 में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ देखा जाएगा। शो के दौरान वह अपने मजेदार अंदाज और चुटीले जवाबों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से एपिसोड में हंसी और धमाल का तड़का लगने वाला है।
फैंस में बढ़ी उत्सुकता

Elvish Yadav BB19 में एंट्री की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #ElvishYadavBB19 ट्रेंड करने लगा। फैंस लगातार पोस्ट और वीडियो शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एल्विश के फैन क्लब्स ने उन्हें “रियल बॉस” और “एंटरटेनमेंट किंग” तक कहा है।
एल्विश यादव का बिग बॉस से खास रिश्ता
ELVISHYADAV SHOW IN BB19
— Rudra (@Rudraaaa10) October 5, 2025
The only creator who himself is the TRP !!#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/TUiG36ijUU
गौरतलब है कि एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर ट्रॉफी जीती थी। वह शो के इतिहास में पहले वाइल्ड कार्ड विनर बने थे। उनकी इस सफलता के बाद से ही उनके और बिग बॉस के बीच एक खास कनेक्शन बन गया है, जिसे वह अब ‘बिग बॉस 19’ में गेस्ट बनकर आगे बढ़ा रहे हैं।