रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस बार और भी खास बन गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यूट्यूबर Mridul Tiwari ने शानदार एंट्री की है। Fans Voting के जरिए उन्होंने Shehbaz Badesha को पीछे छोड़ते हुए दर्शकों का दिल जीता और अब शो में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हो चुके हैं।
Mridul Tiwari की Entry

मृदुल तिवारी इटावा जिले के लवेदी गाँव से आते है ,इस यूट्यूबर ने अपनी मेहनत और लोकप्रियता से वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना कई लोग देखते हैं। इस सीजन में जो नया ट्विस्ट आया, Fans Ka Faisla Voting, उसमें दर्शकों को सीधा मौका मिला अपने फेवरेट कंटेस्टेंट चुनने का। इसी वोटिंग में मृदुल ने Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली।
YouTube Sensation से Reality Show तक का सफर

Mridul Tiwari का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। उन्होंने यूट्यूब पर छोटे-छोटे कॉमेडी स्क्रिप्ट्स से शुरुआत की थी। धीरे-धीरे उनके वीडियो वायरल होने लगे और आज उनके चैनल पर 19 Million Subscribers हैं। उनकी सफलता अब उन्हें Bigg Boss 19 के घर तक ले आई है। गाँव में इस खबर से जश्न का माहौल है। लोग पटाखे फोड़ते और मिठाइयाँ बाँटते नज़र आए। परिवार का कहना है कि अब मृदुल का अगला लक्ष्य है ,शो का Winner बनना।