सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Apoorva Mukhija (The Rebel Kid) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़े टूर का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने पोस्टर और स्टोरीज़ शेयर करते हुए लिखा—“जल्द मिलते हैं आपकी सिटी में।” इस घोषणा के साथ ही उन्होंने अक्टूबर–नवंबर 2025 में होने वाले नेशनल टेकओवर टूर की झलक दी। लेकिन दर्शको में अब भी ये सवाल है की अब ये क्या करेंगी |

नेटिज़न्स का रिएक्शन- टिकट क्यों खरीदें?
जहाँ Apoorva Mukhija के फैन्स इस खबर से खुश दिखे, वहीं सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस पर सवाल किये। कुछ लोगों का कहना है कि वे स्टेज पर आखिर करेंगी क्या? किसी ने लिखा—“लोग पैसे भी देंगे?” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा—“ये तो सिर्फ गालियाँ देने और स्टोरी सुनाने आएंगी।” कई यूज़र्स ने इसे महज़ पब्लिसिटी स्टंट बताया, तो कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ़ भी की।

Apoorva Mukhija की फैन following
अपूर्वा मुखिजा की पहचान उनके बोल्ड अंदाज़, स्टोरीटेलिंग कंटेंट और रियल-लाइफ़ एक्सपीरियंस शेयरिंग से बनी। इंस्टाग्राम पर उनके मिलियंस फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उन्होंने 1.31M subscriber कर लिया है। उनकी वीडियोस खासकर Gen Z ऑडियंस को आकर्षित करती हैं, जो उनकी ईमानदार और बेबाक बातों से कनेक्ट करते हैं।
- अपूर्वा अपने बयानो से हमेश चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वे रियलिटी शो The Traitors (Prime Video) का हिस्सा बनीं, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया। इससे पहले, “India’s Got Latent” शो में दिए गए उनके कुछ बयानों पर जमकर विवाद हुआ था, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।