मिस्र के शर्म अल-शेख सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump का नाम एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए प्रस्तावित किया। उन्होंने ट्रंप की “शानदार कूटनीति और युद्ध रोकने की भूमिका” की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव और गाजा संघर्ष को शांत करने में अहम योगदान दिया है।
इटली की पीएम मेलोनी का ‘प्राइसलेस रिएक्शन’ हुआ वायरल

शरीफ के इस बयान के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की चेहरे की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई। उनका चौंकाने वाला और अविश्वास से भरा हावभाव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने मजाकिया मीम्स बनाते हुए लिखा कि “मेलोनी की एक्सप्रेशन सब कुछ कह गई।”
Donald Trump की प्रतिक्रिया – “वाह! यह बहुत खूबसूरत था”

ट्रंप ने इस घोषणा पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वाह! मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। चलिए, अब मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा। यह बहुत सुंदर और दिल से कहा गया था।” उनके इस जवाब ने सम्मेलन का माहौल कुछ देर के लिए हल्का बना दिया।
सोशल मीडिया पर छाया मेलोनी-शरीफ का पल
Such a wonderful skill of boot Licking 😆@CMShehbaz nominating trump for Noble peace prize 🤡#DonaldTrump #NobelPeacePrize
— Sachin ( Modi Ka Parivar ) (@SM_8009) October 13, 2025
pic.twitter.com/S9B19AhRaw
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। एक तरफ लोग शहबाज शरीफ की Donald Trump की तारीफ पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मेलोनी की “प्राइसलेस रिएक्शन” को लेकर इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की डिप्लोमैटिक रणनीति को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है।