सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी में प्राइवेसी और पर्सनलाइजेशन सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp अब Close Friends Feature टेस्ट कर रहा है जो आपके स्टेटस अपडेट को और भी सुरक्षित और पर्सनल बना देगा। इंस्टाग्राम के Close Friends फीचर की तरह अब व्हाट्सऐप भी अपने यूज़र्स को खास दोस्तों के साथ ही स्टेटस शेयर करने का विकल्प देने वाला है।

क्या है WhatsApp का Close Friends फीचर?
व्हाट्सऐप पर अब आप अपनी Close Friends List बना सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि जब भी आप कोई WhatsApp Status Update करेंगे, तो आपके पास आप्शन होगा
- इसे सभी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करें
- या सिर्फ उन्हीं खास दोस्तों को दिखाएँ जिन्हें आपने अपनी Close Friends लिस्ट में रखा है।
इस तरह आप अपने स्टेटस को सिर्फ भरोसेमंद और चुने हुए लोगों तक सीमित रख पाएंगे।

इंस्टाग्राम जैसा फीचर , लेकिन WhatsApp पर
Meta लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे से जोड़ने पर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहले से ही काफी पॉपुलर है और अब व्हाट्सऐप पर आने के बाद, यह लोगों को अपने निजी कंटेंट शेयर करने का एक नया तरीका देगा। इससे न सिर्फ user privacy मजबूत होगी बल्कि यूज़र को अपने WhatsApp Status Updates पर ज्यादा कंट्रोल भी मिलेगा।