Tecno हमेशा से ही कुछ अलग लेके आता है इस बार कंपनी दुनिया के सबसे पतले Curve Display फ़ोन Tecno Pova Slim 5G को 4 सितम्बर को लांच करेगी , इसके specification और लुक को लेकर चर्चाये हो रही है , जो साफ़ दिखता है की इस फोन को लेकर सभी कितने excited है |

पावरफुल डिस्प्ले और कैमरा
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन में 6.78-इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz refresh rate और 4500 nits peak brightness मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP dual-camera system बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देता है, वहीं फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्ट AI एल्गोरिद्म्स से लैस है।

AI Features से स्मार्ट यूज़र एक्सपीरियंस
इस फोन का Ella AI assistant सबसे खास है क्योकि ये भारतीय language सपोर्ट करता है, साथ ही, AI Writing Assistant यूज़र्स को ईमेल और टेक्स्ट लिखने में मदद करता है, जबकि Circle to Search स्क्रीन पर किसी भी ऑब्जेक्ट को तुरंत पहचानकर उसका रिज़ल्ट देता है। सबसे बेहतरीन फीचर है No Network Communication, जिसके जरिए आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते हैं, भले ही नेटवर्क उपलब्ध न हो।

Tecno Pova Slim 5G बैटरी
पॉवर के लिए इसमें दी गई है 5200mAh battery, जो लंबे समय तक चलती है। साथ ही, 45W fast charging support इसे जल्दी चार्ज कर देता है। जिससे यह फ़ोन पुरे दिन चलने के लिए पर्याप्त है |