Vivo X200 FE India: ग्लैमरस लुक और दमदार कैमरा के साथ बना स्टाइल और सेल्फी का किंग

Vivo X200 FE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo ने एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्रोडक्ट Vivo X200 FE लाया है जो की,स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉरमेंस देगा क्योकि इसके प्रोसेसर को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है जो इसको और भी खाश बनाते है , इसके spec से सम्बंधित ये बातें जरुर आपको जाननी चाहिए |

vivo  ने एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्रोडक्ट Vivo X200 FE लाया है जो की,स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉरमेंस देगा क्योकि इसके प्रोसेसर को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है जो इसको और भी खाश बनाते है , इसके spec से सम्बंधित ये बातें जरुर आपको जाननी चाहिए ,इसका कलर सभी को पसंद आ रहा है |

Vivo X200 FE

Vivo X200 FE : स्पेसिफ़िकेशन

यह फोन 23 जुलाई 2025 से vivo के ओफीसिअल स्टोर और Flipkart से खरीद सकते है जिसमे पॉवर के लिए Dimensity 9300+ प्रोसेसर  के साथ ही इसको लम्बे समय के लिए यूज़ करने के  6500 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसको चार्ज करने के लिए 90W का Flash चार्जर दिया गया है | spec से जुडी बाकि डिटेल को निचे दिया गया है |

  •  कैमरा सेटअप (Zeiss‑engineered) :

 Zeiss‑tuned ट्रिपल कैमरा सेटअप,SONY के सेंसर(Sony IMX921, OIS) ,(Sony IMX882, periscope, 3× optical zoom) के साथ आता है तथा इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल जूम, और 50 MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है |

  • डिस्प्ले:
    इसमें 6.31‑इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 120 Hz रेफ्रेसिंग के साथ आता है|
  • प्रोसेसर:

 MediaTek Dimensity 9300+

Vivo X200 FE
  • बिल्ड & रेटिंग्स:
    यह फ़ोन पतला (7.99 mm) होने के साथ ही 186 g की वजन में आता है जो इसको और भी बेहतर बनाता है,इसमें धुल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गयी है |
  • कनेक्टिविटी & सॉफ्टवेयर:
    5G, Wi‑Fi, BT 5.4, NFC, USB‑C, डुअल सिम
    इन‑डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, Funtouch OS 15 (Android 15)
  • कीमत:
    12 GB + 256 GB = ₹54,999
    16 GB + 512 GB = ₹59,999